logo
  • Blogs
  • 5 दिन मे डैंड्रफ से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे !

5 दिन मे डैंड्रफ से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे !

blog

    क्या आपके भी बालों में होती है ज्यादा खुजली? और जब भी आप अपने बालों में हाथ डालते है तो आपके बालों से रूसी यानि कि डैंड्रफ झड़ता है तो आपको डैंड्रफ की समस्या है। डैंड्रफ का मुख्य लक्षण ही बालों में खुजली होना है। जिनको भी डैंड्रफ की समस्या होती है उनको खुजली की समस्या से जूझना पड़ता है। डैंड्रफ मुख्य रूप से स्कैल्प की समस्या है, जोकि बालों के झड़ने और त्वचा के खुश्क होने से होती है। यह एक उपशमक होता है जोकि बालों की त्वचा पर फंगल या अन्य संक्रमण के कारण उत्पन्न होता है। जिसमें स्कैल्प की त्वचा में पपड़ी बन-3 कर निकलती रहती है। जिसके चलते सिर में हर समय खुजली होती रहती है। डैंड्रफ की समस्या चाहे पुरूष हो, स्त्री हो, बच्चा हो या फिर बुजुर्ग हो सभी में देखी जा सकती है। हांलाकि यह समस्या चिंता का कारण नहीं होती । लेकिन यह शर्मिदगी का कारण जरूर बन जाती है। चाहे गर्मी का मौसम हो, सर्दियों का मौसम या फिर बरसातों का मौसम हो डैंड्रफ की समस्या हर मौसम में परेशान करती है।  डैंड्रफ की समस्या मुख्य रूप से शुष्क त्वचा और तेल के निर्माण के कारण होती है। 

    5 दिन में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खें

    डैंड्रफ की समस्या आज कल बेहद ही आम हो चुकी है। भारत की कुल आबादी का लगभग 58 प्रतिशत भाग अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार तो डैंड्रफ की समस्या से पीड़ित हो चुका है। लेकिन यह समस्या जितनी आम और छोटी दिखती है वास्तव में उतनी होती नहीं है। क्योंकि अगर इसको नजरअंदाज किया जाए तो यह समस्या बड़ी बन सकती है। बाजार में ऐसे अनेकों शैम्पू, तेल और दवाइयां उपलब्ध है जोकि डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने का दावा करती है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें बताएंगे जिनके प्रयोग से आप महज 5 दिनों में डैंड्रफ से बड़ी आसनाी से छुटकारा पा सकेंगे। तो डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले घरेलू नुस्खें निम्नलिखित अनुसार है:

    1. आर्गन ऑयल

    डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला आर्गन का तेल एक बहुत ही बढ़िया घरेलू नुस्खा है। जोकि स्कैल्प को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसी के साथ यह बालों में जान वापस लाता है। आर्गन का तेल मॉइस्चराइजर गुण से भरपूर होता है, और यही गुण खुजली और जलन को कम करता है। जिससे कि आपके स्कैल्प को काफी आराम पहुंचता है। इसी के साथ आर्गन ऑयल अत्यधिक गर्मी से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए एक सुरक्षात्मक परत भी बनाता है। जोकि हमारे स्कैल्प को सुरक्षित रखती है। इसके प्रयोग के लिए आप आर्गन ऑयल की कुछ बूंधे सीधे अपने अपने सिर में डाल कर उसकी अच्छे से मालिश करें या फिर आप इसकों शैम्पू या फिर कंडीशनर में भी डाल कर सकते है। इसको नियमित रूप से प्रयोग करने से आपको 5 दिन में ही डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा। 

    1. दही

    अक्सर जब भी आपको डैंड्रफ की समस्या होती होगी तो आपने अपनी दादी-नानी से दही के प्रयोग के बारे में सुना होगा। जी हां डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए दही भी एक बहुत अच्छा घरेलू नुस्खा है। दही जोकि विटामिन बी5, प्रोटीन, कैल्शियम और एंटी फंगल गुणों से भरपूर होता है। जोकि डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके लिए दही को किसी भी तेल के साथ मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। उसके बाद इसको अपने बालों पर अच्छे से लगाएं। उसके बाद लगभग एक घंटे के लिए अपने बालों को ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद अपने सिर को अच्छे से धों ले । नियमित रूप से इसके प्रयोग से आपको महज 5 दिन के अंदर ही डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा। 

    1. नीम

    नीम जोकि एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के रूप से सदियों से प्रयोग की जा रही है। यह एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। जोकि बालों में डैंड्रफ जैसी समस्या से छुटकारा दिलाती है। इसी के साथ यह बालों को मजबूत करने में भी मदद करती है। इसका प्रयोग करने के लिए नीम को पानी में अच्छे से ऊबाल लें और उसके पानी को ठंडा करके उसको अपने सिर में लगाएं। लगातार इस तकनीक को प्रयोग करने से आपको जल्द ही डैंड्रफ जैसी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। 

    1. ऐलोवेरा

    ऐलोवेरा त्वचा से लेकर बालों तक दोनों के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। ऐलोवेरा बालों की डैंड्रफ जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। ऐलोवेरा में हाइड्रेटिंग गुण भरपूर मात्रा में होते है। ऐलोवेरा हमारे स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद करती है। जिससे कि डैंड्रफ जैसी समस्या ठीक हो जाती है। यह बालों के रूखेपन की समस्या को भी ठीक करती है। इसका प्रयोग करने के लिए ताजे ऐलोवेरा से जेल निकाल कर उसको अपने बालों में अच्छे से लगाएं। उसके बाद कुछ समय तक उसको ऐसे ही लगाकर रखें। इसी के साथ अगर ऐलोवेरा जेल में आर्गन तेल के साथ मिलाकर लगाएंगे तो यह आपके लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होगा। इसका नियमित रूप से प्रयोग करने से महज 5 दिनों में ही आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा।

    1. नारियल का तेल

    नारियल का तेल भी डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला एक बहुत बढ़िया घरेलू नुस्खा है। यह बालों को डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के साथ-2 बालों के विकास में भी मदद करता है। इसका प्रयोग करने के लिए नारियल के तेल में नींबू का रस मिला के एक मिक्षण तैयार कर लें। इसको अपने बालों में अच्छे से लगाएं, और कुछ समय तक इसको अपने बालों में लगाकर रखें। उसके बाद कुछ समय बाद अपने बालों को अच्छे से धो लें। कुछ दिनों तक लगातार इस मिश्रण का अपने बालों में प्रयोग करने से आपके इसका असर महज 5 दिनों में ही देखने को मिलने लगेगा। 

    निष्कर्ष:
    डैंड्रफ की समस्या जिसके चलते सिर में खुजली की समस्या होने लगती है। इसी के साथ सिर से रूसी यानि कि डेंड्रफ झड़ती रहती हैा जोकि शर्मिदगी का एक कारण बनती है।डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा  सकता है। बाजार में ऐसे बहुत से शैम्पू, तेल दवाइयां इत्यादि मौजूद है जोकि डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने का दावा करती है। लेकिन ऐसे बहुत से घरेलू नुस्खें भी है जिनके प्रयोग से आपके बालों को महज कुछ ही दिनों में डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा। हमने ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे बताएं है जोकि आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे।

    Frequently Asked Questions

    • रूसी का मुख्य कारण क्या है?

      रूसी यानि की डैंड्रफ का मुख्य कारण शुष्क और तेलीय त्वचा है। जिसके चलते स्कैल्प से त्वचा पपड़ी बन कर निकलने लगती है।

    • रूसी से छुटकारा दिलाने में कौन सा तेल मदद करता है?

      नीचे दिए गए तेल रूसी से छुटकारा दिलाने में मदद करते है: नारियल का तेल जैतून का तेल आर्गन का तेल जैतन का तेल

    • क्या डैंड्रफ के कारण बाल झड़ सकते हैं?

      डैंड्रफ के कारण कभी भी बाल नहीं झड़ते। लेकिन अगर आपके बालों में बहुत ज्यादा डैंड्रफ है तो आप बार-बार अपने बालों में खुजली करेंगे। इसी के साथ अपनी खोपड़ी को जोर से खरोंचगे। तो खींचने की वजह से आपके बाल जरूू झड़ सकते है।

    • डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के 5 घरेलू नुस्खें?

      डैंड्रफ से छुटाकार दिलाने के 5 घरेलू नुस्खे निम्नलिखित है: नारियल का तेल आर्गन का तेल दही ऐलोवेरा नीम

    • क्या मुझे रूसी को नजरअंदाज करना चाहिए?

      रूसी को नजरअंदाज करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है, क्योंकि अगर आपके बालों में रूसी होगी तो इससे आपके बाल कमजोर हों

    • डैंड्रफ के लिए आप दही का उपयोग कैसे कर सकते है?

      डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए दही एक बहुत बढ़िया घरेलू नुस्खा है। इसके उपयोग करने के लिए आप दही में नारिल का तेल या फिर कोई भी अन्य तेल मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। उसके बाद उस मिश्रण को अपने बालों में लगाकर छोड़ दें। कुछ समय के बाद अपने बालों को अच्छे से धो लें।

      Abhishek

      AuthorAbhishek is a Hindi medical content writer working for NIRVASA Digital Health Clinic. She has been diligently writing on various health related issues catered to by NIRVASA.